Monsoon Alert: गुजरात में बारिश से बाढ़ जैसे हालात, 3 दिन से मूसलाधार बारिश | वनइंडिया हिंदी

2020-07-08 1

Many parts of Gujarat are receiving heavy rains due to the monsoon. Due to this, water has been filled in these areas. In Saurashtra, more than one thousand people living in low-lying areas have been shifted to safe places in the last two days. This area continued to rain for the third consecutive day. There is heavy rainfall in many areas of Devbhoomi Dwarka, Jamnagar, Junagadh, Porbandar and Rajkot districts of Saurashtra.

गुजरात के कई हिस्‍सों में मॉनसून के कारण भारी बारिश हो रही है. इससे इन इलाकों में पानी भर गया है. सौराष्ट्र में निचले इलाकों में रहने वाले एक हजार से ज्यादा लोगों को पिछले दो दिनों में सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है. इस क्षेत्र में लगातार तीसरे दिन भी बारिश होती रही. सौराष्ट्र के देवभूमि द्वारका, जामनगर, जूनागढ़, पोरबंदर और राजकोट जिलों के कई इलाकों में भारी वर्षा हो रही है.

#Gujarat #MonsoonAlert #WeatherForecast

Videos similaires